Search

आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी, भारत ने कहा, पाकिस्तान नॉन स्टेट एक्टर, दुनिया को सोचना चाहिए

New Delhi : पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर द्वारा भारत को न्यूक्लियर धमकी दिये जाने को लेकर दुनिया भर में हलचल मच गयी है. दरअसल आसिम मुनीर अभी अमेरिका में हैं. अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक डिनर में शामिल होने पहुंचे मुनीर ने पाकिस्तान को परमाणु संपन्न राष्ट्र करार देते हुए कहा, अगर हमें भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ और हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. 

 

 
आसिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी वाले बयान को भारत सरकार ने बेहद गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए खारिज कर दिया है. कहा कि ऐसे बयान देकर पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को जोखिम में डालने का काम कर रहा है. कहा है कि पूरी दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु क्षमता और धमकी को लेकर चिंता करनी चाहिए. 


 
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बयान के संदर्भ में कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना की मदद करता है तो वह अपना असली रंग दिखा देता है. मुनीर की परमाणु धमकी उस दिशा की ओर इशारा करती है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां सब कुछ सेना के कब्जे है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान जैसे नॉन स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार होना बेहद खतरनाक है. 

 

 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान की गयी टिप्पणियों पर है. परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है.  अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं,  जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है. 


 

 मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में शामिल होने अमेरिका गये हैं. अहम बात यह है कि कुरिला ने आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को बेहतरीन साझेदार करार दिया था.मुनीर ने परमाणु धमकी देते हुए यह भी कहा है हम भारत द्वारा बांध(सिंधु नदी) बनाये जाने का इंतजार करेंगे और जब वह इसे शुरू करेगा, तो हम इसे मिसाइलों से नष्ट कर देंगे.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp