Search

आसीम रियाज ने अभिषेक मल्हान को जमकर दी गालियां,वीडियो वायरल

Lagatardesk : बिग बॉस फेम आसीम रियाज का एक वीडियो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अभिषेक मल्हान धमकी और गालियां देते नजर आ रहे हैं. नजर आ रहे हैं अपने गुस्से और एग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाने वाले असीम, अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. हाल ही में, बिग बॉस फेम अभिषेक मल्हान के साथ उनकी तीखी बहस और हाथापाई की खबरें सामने आई थीं. सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें असीम, अभिषेक मल्हान को सरेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी नाराज़गी साफ झलक रही है, और उन्होंने अभिषेक को लेकर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है. ">   वायरल हो रहा है, वीडियो में  असीम रियाज  स्टेज पर नजर आ रहें हैं, उनके हजारों फैंस हूटिंग करते भी दिखाई दे रहें हैं.असीम रियाज स्टेज पर ही अभिषेक मल्हान के बारे में काफी कुछ कह रहें हैं, साथ ही गालियां भी दे रहें हैं,वीडियो में असीम रियाज कहते है, कि किसी से नहीं डरेगा, न किसी को फोन करेगा, अकेला ही काफी हूं मैं. असीम की ये बात सुन उनके फैंस खूब चिल्ला रहें हैं आपको बताएं कि असीम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच लड़ाई किस वजह से हुई थी . दरअसल रियलिटी शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज एक गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे थे,लेकिन असीम रियाज की को-गैंग लीडर्स रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ लड़ाई हो गई, और बड़ा बवाल हो गया है, जिसकी वजह से आसिम रियाज को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में अब जाकर असीम ने अभिषेक मल्हान को सरेआम गालियां दी, साथ ही अभिषेक का मजाक उड़ाया
https://www.instagram.com/p/DID2pBNTITu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DID2pBNTITu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

">
Follow us on WhatsApp