Lagatardesk : आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच हाल ही में एक शो के दौरान जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Questioning on someone’s achievements, Including others profession ,Demotivation someone to another extent. That’s what #AsimRiaz is doing in the show shamelessly !!
Rubina was actually the best mentor who understand the emotions of contestents 🤍.#RubinaDilaik #BattleGround pic.twitter.com/CQczy9apxX
— 𝐉•🗨️ (@WhenJSpeaksFact) April 13, 2025
“>
दरअसल ओटीटी पर इन दिनो नया रियलिटी शो बैटलग्राउंड देखने को मिल रहा है. जिसमें आसिम रियाज, रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान जैसे सितारे शामिल है. खास बात यह है कि इसमें मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं
आसिम-रुबीना के बीच हुई तीखी बहस: हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है.वायरल वीडियो में आसिम और रुबीना किसी बात पर भिड़ते दिखे.
बहस के दौरान आसिम ने रुबीना यह सीरियल नहीं है’ कहकर तंज कसा.यह सुनकर रुबीना भड़क गईं और बोलीं, आसिम, वहां मत जाओ. यह सुनकर माहौल और गर्म हो जाता है. जिसके बाद शो के होस्ट शिखर धवन ने आसिम से कहा
आपने रुबीना से जो कहा, वह ठीक नहीं था. आपको माफी मांगनी चाहिए आसिम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका ऐसा मतलब नहीं था और यह गुस्से में कह दिया. फिर उन्होंने रुबीना से माफी मांगीरुबीना ने भी शांति से जवाब देते हुए कहा, कोई बात नहीं, मैं समझती हूं
तो वहीं सोशल मीडिया पर रेस्पेक्ट रुबीना और आमिस रियाज जैसे जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. कई लोगों ने रुबीना की तारीफ की, जो इस दौरान शांत रहीं. वहीं, कुछ ने आसिम के व्यवहार पर सवाल उठाए. कुछ ने शिखर धवन की तारीफ की, जिन्होंने सही वक्त पर आसिम को टोका.