Search

जमशेदपुर : बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता

Ashok kumar

Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हो बस्ती में रहने वाली सपना किन्नर (22) का शव मंगलवार को बर्मामाइंस पुलिस ने बरामद किया है. पांच दिनों से लापता सपना का शव बरामद होने के बाद बस्ती के रहने वाले अन्य किन्नरों ने इसका आरोप उसके पति धीरज नायक पर लगाया है. सूचना पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू सुबह के 9 बजे ही घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के क्रम में पुलिस ने बस्ती के लोगों के पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-lashed-out-at-party-mps-over-dynasty-in-bjp-parliamentary-party-meeting-also-mentioned-kashmir-files-film/">पीएम

मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों पर वंशवाद को लेकर बरसे, कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया

11 मार्च से थी लापता

मूलरूप से भागलपुर की रहने वाली सपना किन्नर 11 मार्च से ही बस्ती से लापता थी. इसकी लिखित शिकायत बस्ती की सावित्री किन्नर ने बर्मामाइंस थाने में जाकर की थी. पांच दिनों के बाद बस्ती से ही नाला के किनारे दो दीवारों के बीच से सड़ा-गला शव बरामद किया गया है. शव को देखने के बाद पुलिस का कहना है कि 4-5 दिनों पुरानी है. शव में किड़े निकल आये हैं. [caption id="attachment_268337" align="aligncenter" width="651"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/KI-2-300x200.jpg"

alt="" width="651" height="434" /> छपरा के रहने वाले अपने पति धीरज नायक के साथ सपना किन्नर.[/caption]

चार दिनों पूर्व ही छपरा से आया था पति धीरज

बस्ती के रहने वाली काजल किन्नर का कहना है कि सपना तो एक माह से सिदो-कान्हो बस्ती में रह रही थी. उसका एक माह का नाच-गान का कार्यक्रम बुक कराया गया था. इधर उसका पति धीरज नायक छपरा से घटना के चार दिनों पहले ही आया हुआ था. बस्ती के लोगों का आरोप है कि पति से उसका बराबर विवाद होता था. दोनों के बीच नहीं बनती थी. इस कारण से ही अन्य किन्नरों ने आरोप लगाया है कि पति ने ही उसकी हत्या की है.

11 मार्च को पति-पत्नी दोनों ने पिया था शराब

काजल किन्नर का कहना है कि 11 मार्च को सपना और उसका पति धीरज ने शराब पी थी. उसके साथ वह भी भट्ठी में शराब पी रही थी. आशंका व्यक्त की जा रही है शराब पीने के बाद ही धीरज ने सपना की हत्या की होगी. उस रात से ही सपना लापता थी और धीरज को भी किसी ने नहीं देखा. शनिवार से उसकी खोज-बीन होने लगी और रविवार को थाने पर जाकर लिखित शिकायत दी गयी थी. [caption id="attachment_268340" align="aligncenter" width="595"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/KI-3-300x201.jpg"

alt="" width="595" height="399" /> घटनास्थल पर बर्मामाइंस थाना के एसआई विकास कुमार व अन्य.[/caption]

आक्रोश में हैं किन्नर समाज के लोग

शहर में एक और किन्नर की हत्या होने से किन्नर समाज के लोग काफी आक्रोश में हैं. सभी ने आरोपी धीरज को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही कहा कि आगे से इस तरह की घटना नहीं घटे, इसके लिये भी समाज के अन्य लोगों को सजग रहने की जरूरत है.

घटना की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

सपना किन्नर की शव बरामदगी के मामले में बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. इसका आरोप उसके पति पर ही लगाया गया है. घटना के बाद वे मौके पर पहुंचे थे. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. हो सकता है पोस्टमार्टम में कुछ और खुलासा हो सके. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : वाटर">https://lagatar.in/the-depth-will-not-be-more-than-5-feet-near-water-fall/">वाटर

फॉल के पास 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी गहराई, लोहा की बैरिकेटिंग व बनेगा छोटा होटल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp