Search

इजरायल से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए... पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज

NewDelhi : बेशक, यह इजराइल से पूछने का सबसे अच्छा समय है कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई बेटर वर्जन है? पिछला सौदा दो अरब डॉलर में हुआ था. भारत इस बार बेहतर कर सकता है. अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक सोफिस्टिकेटेड स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें $4 बिलियन भी दे सकते हैं. यह कह कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. इसे भी पढ़ें : कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pms-residence-20-thousand-trucks-surrounded-news-of-justin-trudeaus-escape-70-km-long-line/">कनाडा

के पीएम का आवास 20 हजार ट्रकों ने घेरा, जस्टिन ट्रूडो के भागने की खबर, 70 किमी लंबी लाइन लगी

दोनों देश 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं

जान लें कि भारत और इजराइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के तीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जारी एक विशेष वीडियो संदेश में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नये लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, अभी जब भारत आजादी के 75 साल मना रहा है,  इजराइल भी अगले साल यही करने वाला है और दोनों देश 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं. पीएम की इसी बात पर चिदंबरम ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, पीएम ने कहा है कि भारत-इजराइल संबंधों में नये लक्ष्य निर्धारित करने का यह सबसे अच्छा समय है. बता दें कि विपक्ष पेगासस डील के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रहा है. इसे भी पढ़ें : बापू">https://lagatar.in/rahul-gandhis-tweet-on-bapus-death-anniversary-a-hindutvavadi-shot-gandhiji/">बापू

की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी…

पेगासस पर The New York Times की ताजा रिपोर्ट में कई खुलासे

शुक्रवार को पेगासस पर आयी The New York Times की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे किये गये हैं.  रिपोर्ट के अनुसार  भारत सरकार ने इजरायल से 2017 में एक बड़ी डील में मिसाइल सिस्टम के अलावा पेगासस स्पाइवेयर भी खरीदा था.  डील 2 अरब डॉलर की थी. रिपोर्ट में कहा गया कि FBI ने भी इसR स्पाईवेयर को खरीदा था और इसे टेस्ट किया था. रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे स्पाईवेयर का वैश्विक इस्तेमाल किया गया. रिपोर्ट कहती है कि इजरायली रक्षा मंत्रालय डील लाइसेंस के तहत पोलैंड, हंगरी और भारत के अलावा दूसरे देशों को भी पेगासस बेचा गया. 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देश 2 बिलियन डॉलर की हथियार और इंटेलिजेंस गियर पैकज डील पर सहमत हुए थे. इसमें पेगासस और मिसाइल सिस्टम भी शामिल था.

पत्रकारों और मंत्रियों के फोन हैक ! 

बता दें कि कुछ माह पूर्व इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है. विपक्ष मोदी सरकार को लगातार घेर रहा है. हालांकि सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है. पूर्व में रिपोर्ट में  दावा किया गया था कि इजराइल के सॉफ्टवेयर Pegasus की मदद से भारत के करीब 300 लोगों के फोन हैक किये गये हैं . इनमें पत्रकार, मंत्री, नेता, बिजनेसमैन और अन्य सार्वजनिक जीवन से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.  रिपोर्ट वाशिंगटन पोस्ट समेत दुनिया की करीब 16 मीडिया कंपनी द्वारा पब्लिश की गयी थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp