Search

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 20 हजार लूटा

Jamshedpur : सीरियल क्राइम की घटना में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की शाम 6.30 बजे फिर से एक लूट की घटना को एमजीएम अस्पताल गेट के पास अंजाम दिया. यहां पर बदमाशों ने महिला से बैग लूट लिया जिसमें नकद 20 हजार रुपये और एक कीमती मोबाइल था. घटना में महिला गिरकर घायल भी हो गयी जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. बाद में घटना की लिखित शिकायत सीतारामडेरा थाने में की गयी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raid-in-sitaramdera-amit-store-two-arrested-with-150-grams-of-ganja/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा अमित स्टोर में छापा, 150 ग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार

पति के साथ साकची गयी थी खरीदारी करने

मानगो जाकिरनगर की रहने वाली शमा परवीन अपने पति फिरोज ईमाम के साथ बुधवार की शाम खरीदारी करने के लिये साकची गयी हुई थी. इस बीच पलंग और गद्दा की खरीदारी भी की. इस क्रम में साकची के ही गिरिश चनाचूर दुकान पर जाकर कुछ सामानों की खरीदारी की. रुपये देते समय ही बदमाशों की नजर बैग में रखे रुपये पर पड़ गयी थी. उसके बाद से ही दोनों रेकी कर रहे थे.

कैंची मारकर दिया घटना को अंजाम

गिरिश चनाचूर दुकानदार से निकलकर महिला पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर मानगो की तरफ जा रही थी. इस बीच ही रास्ते में ही एमजीएम अस्पताल गेट के पास बाइक सवार दो बदमाश बाइक से पहुंचे  और पीछे से कैंची मारकर हाथ से बैग को लूट लिया. इस दौरान महिला बीच सड़क पर गिर गयी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें भी आयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया.

हेलमेट पहने थे बाइक सवार दोनों बदमाश

बाइक सवार दोनों बदमाशों के बारे में शमा परवीन ने बताया कि दोनों हेलमेट पहने हुये थे और हीरो होंडा बाइक पर सवार थे. घटना के बाद दोनों मानगो पुलिया की तरफ रफ्तार में फरार होने में सफल हो गये. घटना के समय ठीक एमजीएम अस्पताल गेट पर ही पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी घटना के समय सक्रियता नहीं दिखायी और बदमाश फरार होने में सफल रहे.

फिरोज ईमाम रहते हैं दुबई में

फिरोज ईमाम ने बताया कि वे दुबई में रहते हैं और 15 दिनों पहले ही मानगो आये हैं. यहां से उन्हें दिल्ली जाना था. इसी को लेकर वे अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिये स्कूटी से निकले हुये थे. इस बीच कुछ सामानों की खरीदारी करने के बाद वे मानगो की तरफ लौट रहे थे, तभी रास्ते में घटना घट गयी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/askman-jamshedpur-jewelery-theft-by-entering-the-house-in-ulidih-two-arrested/">जमशेदपुर

: उलीडीह में घर में घुसकर आभूषण की चोरी, दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp