Search

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के पास ठोकर मारकर भाग रहे स्कूटी सवार को लोगों ने पकड़कर पीटा

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के ठीक सामने फल ठेला के सामने खड़ा होकर फल की खरीदारी करना एक राहगीर को रविवार को काफी महंगा पड़ गया. इस बीच ही एक स्कूटी की ठोकर से वे घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने ही स्कूटी सवार को खदेड़कर दबोच लिया और उसकी पिटायी कर दी. वहीं घटना के बाद घायल मो. आजम को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-arrested-red-handed-while-stealing-from-tata-steel-company/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कंपनी से चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार

गौसनगर कपाली का रहने वाले हैं घायल व्यक्ति

घायल मो. आजम के बारे में बताया गया कि वे कपाली गौसनगर टीओपी के पास के रहने वाले हैं. रविवार की सुबह वे साकची आये हुये थे. इस बीच ही उन्होंने एमजीएम अस्पताल के ठीक सामने फल ठेला से खरीदारी करने लगे थे. इस बीच ही एक स्कूटी तेज रफ्तार में आयी और उन्हें ठोकर मार दिया. घटना में वे सड़क पर गिर गये थे. उन्हें पैर में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद लोगों ने तो स्कूटी सवार को पकड़कर पीट दिया, लेकिन आजम ने ही बाद में स्कूटी सवार को बचाया और उसे समझाकर वहां से घर जाने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-dispute-with-the-landlord-in-sonari-sued-for-theft/">जमशेदपुर

: सोनारी में मकान मालिक से था विवाद, चोरी का कर दिया मुकदमा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp