: टाटा स्टील कंपनी से चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार
गौसनगर कपाली का रहने वाले हैं घायल व्यक्ति
घायल मो. आजम के बारे में बताया गया कि वे कपाली गौसनगर टीओपी के पास के रहने वाले हैं. रविवार की सुबह वे साकची आये हुये थे. इस बीच ही उन्होंने एमजीएम अस्पताल के ठीक सामने फल ठेला से खरीदारी करने लगे थे. इस बीच ही एक स्कूटी तेज रफ्तार में आयी और उन्हें ठोकर मार दिया. घटना में वे सड़क पर गिर गये थे. उन्हें पैर में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद लोगों ने तो स्कूटी सवार को पकड़कर पीट दिया, लेकिन आजम ने ही बाद में स्कूटी सवार को बचाया और उसे समझाकर वहां से घर जाने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-was-a-dispute-with-the-landlord-in-sonari-sued-for-theft/">जमशेदपुर: सोनारी में मकान मालिक से था विवाद, चोरी का कर दिया मुकदमा [wpse_comments_template]

Leave a Comment