Search

जमशेदपुर : परसुडीह से नाबालिग लड़की का अपहरण, गोविंदपुर का है आरोपी

Jamshedpur : परसुडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला थाने में दर्ज किया है. मामले में आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा के रहने वाले रंजन कर्मकार को बनाया गया है. घटना 17 जनवरी की है. पांच दिनों के बाद थाने तक मामला पहुंचा और पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की का अपहरण उसके घर से ही किया गया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-six-young-criminals-and-one-vicious-are-not-involved-in-serial-crime-how-will-the-mystery-be-solved/">जमशेदपुर

: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी 

मोबाइल का लोकेशन तलाश रही पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग और आरोपी दोनों का नंबर हासिल कर लिया है. उसके माध्यम से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को जांच में परेशानी हो रही है. मोबाइल नंबर के माध्यम से ही पुलिस लोकेशन का पता लगा रही है और उसी के हिसाब से छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vikas-singh-arrested-for-firing-on-rahul-chhabra-in-golmuri-broke-window-glass-during-interrogation-another-case-registered/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में राहूल पर फायरिंग में विकास गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान तोड़ दिया खिड़की का शीशा, एक और मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp