Search

कोरोना की व्यवस्था देखने जेल गए एएसपी- एसडीएम

Dhanbad : जेल में कोरोना ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. धनबाद जेल में लगभग 500 कैदी हैं. जिसमें से एक दर्जन को कोरोना की खबर है. कोरोना और दूसरे मामलों को लेकर एएसपी मनोज स्वर्गियरी और एसडीएम प्रेम तिवारी ने मंगलवार को जेल का निरीक्षण किया. दोनों लगभग एक घंटे तक जेल परिसर में रहे . इस दौरान जेल के बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण किया. आइसोलेशन वार्ड देखा. जेल प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक  में कोविड को लेकर चर्चा हुई . जेल  में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत कई को कोरोना की खबर है . यह भी पढें : औरंगजेब">https://lagatar.in/irfan-trying-to-be-aurangzeb-pn/">औरंगजेब

बनने की कोशिश में इरफान      [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp