Search

असम: अलकायदा से जुड़े 34 लोग पुलिस की गिरफ्त में, DGP ने कहा, आतंकवादी समूह मदरसों का कर रहे इस्तेमाल

Guwahati : असम में अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है. असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि असम पुलिस ने अब तक अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्त में लिया है. इस क्रम में उन्होंने कहा, असम पुलिस कट्टरता विरोधी उपाय लागू कर रही है. कहा, राज्य में आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है. इसे भी पढ़ें : राजभवन">https://lagatar.in/eyes-on-raj-bhavan-political-stirring-love-light-gold-business-slow/">राजभवन

पर निगाहें, राजनीत‍िक सरगर्मी, प्रेम-प्रकाश, सोना का धंधा मंदा, पुलिस का शिकंजा समेत कई बड़ी खबरें स‍िर्फ आपके प्रि‍य अखबार शुभम संदेश में

बांग्लादेश की जमीन से साजिश रची जा रही है

पुलिस का माननाहै कि बांग्लादेश की जमीन से साजिश रची जा रही है. कहा कि असम के युवाओं को कट्टरता फैलाने के लिए उकसाया जा रहा है. असम पुलिस इस तरह की साजिश सफल नहीं होने देगी. डीजीपी ने कहा कि असम में अलग अलग मदरसों के समूह हैं. कुछ नये समूह बनाये जा रहे हैं. पूरी साजिश असम से बाहर खासकर बांग्लादेश में अलकायदा द्वारा रची जा रही है, ताकि युवाओं को उकसा कर कट्टरता फैलाई जा सके. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-august-ab-raj-uglega-prem-prakash-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 अगस्त।।मुरादाबाद में भीषण आग, 5 की मौत।।अब राज उगलेगा प्रेम प्रकाश।।जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे-हेमंत।।6th पर SC- प्रार्थियों की गलती नहीं।।केंद्र गिरा रहा गैर BJP सरकार-KCR।।CBI पर तेजस्वी का बड़ा आरोप।।फोगाट मामले में हत्या का केस।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

असम में अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का खुलासा

हाल ही में असम में अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था बता दें कि कुछ दिन पहले असम के गोलपारा में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा था. दोनों आतंकी अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े हुए थे. पुलिस ने बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसरूल इस्लाम से लिंक के आरोप में 2 जिलों से 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा दो मदरसे सील किये गये थे. पुलिस ने मोरीगांव के मोइराबारी स्थित मदरसे के मुफ्ती को जिहादी लिंक के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. हेडमास्टर समेत कुल 8 शिक्षकों को भी पकड़ा गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp