Search

असम विधानसभा की समिति ने झारखंड के ऊर्जा क्षेत्र का लिया जायजा

Ranchi : असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति ने झारखंड के ऊर्जा क्षेत्रों का जायजा लिया. सभापति रमेंद्र नारायण कलीटा व सदस्य सिबामोनी वोरा के नेतृत्व में समिति ने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम व  झारखंड बिजली वितरण निगम के साथ पतरातू डेम परिसर स्थित सरोवर बिहार में बैठक की.

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर चर्चा

बैठक में समिति ने झारखंड में ऊर्जा की आत्मनिर्भरता, संचरण और वितरण की व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी ली. सभापति ने झारखंड में 200 यूनिट बिजली आम जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की सरकारी योजना की सराहना की और कहा कि झारखंड बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बहुत करीब है.बैठक में सोलर एनर्जी और हाइड्रल प्रोजेक्ट्स के संबंध में भी विभिन्न आयामों पर जानकारियां साझा की गईं. PVUN के पदाधिकारियों ने समिति को बताया कि NTPC और झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में PVUN 800 मेगावाट बिजली उत्पादन की ओर अग्रसर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp