हिमंता कहा, हिंदुओं को मुसलमान और ईसाईयों से खतरा नहीं, बल्कि तथाकथित लेफ्ट और लिबरल लोगों से है
Kolkata : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और ममता बनर्जी की तुलना औरंगजेब से की. कहा कि औरंगजेब भी सोचता था कि हिंदू खत्म हो जायेंगे, लेकिन औरंगजेब खत्म हो गया, हिंदू नहीं. सरमा ने कहा, हिंदुओं को मुसलमान और ईसाईयों से खतरा नहीं, बल्कि तथाकथित लेफ्ट और लिबरल लोगों से है. हिमंता ने राहुल गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, हिंदुओं को कमजोर करने वाले लोग उनके अपने समाज के अंदर ही मौजूद हैं.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/hbuiA1gjRj">pic.twitter.com/hbuiA1gjRj
| Kolkata, West Bengal: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Aurangzeb had vowed to destroy Hinduism, but Hinduism did not end, Aurangzeb ended...Today, I would like to say to Mamata Banerjee and Rahul Gandhi that if they think that they can end Hinduism, I would like to… https://t.co/89NTBOc6E9">https://t.co/89NTBOc6E9">https://t.co/89NTBOc6E9
pic.twitter.com/hbuiA1gjRj
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1896144277392200079?ref_src=twsrc%5Etfw">March
2, 2025
हमारी सभ्यता 5,000 साल से अधिक पुरानी है, सनातन हमेशा से था और रहेगा
हिमंता 106 वर्षों से संचालित श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह में बोल रहे थे. कहा कि अगर राहुल या ममता सोचते हैं कि हिंदुओं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, तो मेरा कहना है कि आप खत्म हो जाएंगे, हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं होगा.असम के मुख्यमंत्री ने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा, उसने हिंदू धर्म को खत्म करने की कसम खायी थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, बल्कि खुद औरंगजेब खत्म हो गया. जब वह हिंदू धर्म को खत्म नहीं कर पाया तो ये लोग क्या खत्म करेंगे कहा कि हमारी सभ्यता 5,000 साल से अधिक पुरानी है. सनातन हमेशा से था और आगे भी रहेगा.असम और बंगाल में हिंदुओं का प्रतिशत घटा
हिमंता बिस्वा सरमा कहा कि हिंदू समाज एक रहेगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. आरोप लगाया कि ममता बनर्जी को बंगाल में हिंदुओं को कमजोर करने की प्रवृति वामपंथियों और उदारवादियों से विरासत में मिली है. उन्होंने दावा किया कि असम में हिंदू घटकर 58 प्रतिशत रह गये है. बंगाल में हो सकता है कि यह समुदाय घटकर लगभग 65 प्रतिशत रह गया हो.
Leave a Comment