Search

असम : भाजपा नेता की कार में EVM, चार अधिकारी सस्पेंड, प्रियंका का चुनाव आयोग से सवाल

Guwahati : असम विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता की कार में EVM  पाये जाने की घटना से विवाद पैदा हो गया है. बता दें कि दूसरे फेज में वोट डाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चुनाव अधिकारी एक कार में EVM ले जाते नजर आ रहे हैं. जानकारी सामने आयी कि वह कार भाजपा नेता की थी. खबर है कि घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इसे भी पढें  : अमेरिकी">https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/">अमेरिकी

रिपोर्ट में दावा, भारत में सरकार के खिलाफ खबरें लिखने वाले मीडिया का हो रहा दमन  

प्रियंका गांधी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया

इस घटना को लोकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं.   चुनाव आयोग (EC) को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए. बता दें कि असम में एक अप्रैल को दूसरे फेज  में 39 सीटों के लिए 74.64% मतदान हुआ. पहले फेज में यहां 72.14% वोट पड़े थे.  प्रियंका गांधी ने कहा कि जब निजी वाहनों में EVM मिलती हैं तो ऐसे मामलों को इकलौती घटना बताया जाता है और भूल मानकर खारिज कर दिया जाता है. वीडियो एक्सपोज करने वालों को भाजपा वाले मीडिया का इस्तेमाल कर हारा हुआ साबित करते हैं. वास्तव में ऐसे बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं और कोई कदम नहीं उठाया जाता. EC को कदम उठाना चाहिए. सभी राष्ट्रीय दलों को EVM के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए. इसे भी पढें  : एंटीलिया">https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/">एंटीलिया

केस : सचिन वझे की राजदार मिस्ट्री वूमेन NIA के हत्थे चढ़ी, वझे का अड्डा भी मिला

EC की गाड़ी खराब हो गयी थी

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि पाथरकांडी विधानसभा में एक EVM जब्त की गयी, क्योंकि भीड़ ने उस गाड़ी को रोक लिया, जिसमें यह EVM ले जायी जा रही थी. लोगों का कहना था कि  गाड़ी EC की नहीं है. सूत्रों के अनुसार  EC की गाड़ी खराब हो गयी थी, इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने पास से गुजर रही एक कार में लिफ्ट ली. यह कार एक भाजपा कैंडिडेट की थी. इस पर हमला भी किया गया. पुलिस ने EC की गाड़ी पर हमला करने वालों पर FIR की है. EVM को कब्जे में ले लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि EVM सुरक्षित है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.  रिपोर्ट्स के अनुसार,  कार पाथरकांडी से भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदू पॉल की थी. जब उनकी कार में EVM मिली तो वहां हालात तनावपूर्ण हो गये.  इस घटना को स्थानीय पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी में से एक पोस्ट का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने घटना पर सवाल उठाया. https://english.lagatar.in/three-terrorists-piled-in-pulwama-security-forces-torched-the-house-in-which-the-terrorists-were-hiding/44640/

https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp