इसे भी पढ़ें : मंदिर-मस्जिद">https://lagatar.in/entry-of-radical-organization-pfi-in-temple-mosque-dispute-appeal-to-muslims-across-the-country-to-unite/">मंदिर-मस्जिदKeerthi Jalli IAS, Deputy Commissioner Cachar.🙏 pic.twitter.com/n5CsOoAFMu
">https://t.co/n5CsOoAFMu">pic.twitter.com/n5CsOoAFMu
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May">https://twitter.com/AwanishSharan/status/1529831191515365377?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2022
विवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील
IAS Keerthi Jalli की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
ऐसे समय में एक महिला आईएएस अधिकारी की चर्चा में है. जो अपने कार्यालय में बैठकर मीटिंग करने के बजाय लोगों की मदद करने के लिए ग्राउंड पर उतर गयी है. कछार जिले की उपायुक्त IAS कीर्ति जल्ली(Keerthi Jalli) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में नजर आ रहा कि उन्होंने साड़ी पहन रखी है. वो बड़े ही साधारण तरीके से हालातों का जायजा लेती दिख रही है. वह लोगों की मदद करने के लिए, उनकी परेशानी सुनने के लिए सीधे जमीन पर उतर आयी हैं. उनकी एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो नाव में बैठी हैं और बाढ़ प्रभावित हालातों का जायजा लेने जा रही हैं. उपायुक्त के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 50 वर्षों से वे इसी तरह से बाढ़ से परेशान होते चले आ रहे हैं. ऐसे में अधिकारी के रूप में वे अपने काम को और बेहतर ढंग से करने के लिए ग्राउंड पर गयी थीं. इसे भी पढ़ें : मस्जिदों">https://lagatar.in/telangana-politics-boils-over-excavation-of-mosques-opposition-parties-demand-registration-of-fir-against-bjp-mp/">मस्जिदोंकी खुदाई की बात पर तेलंगाना की सियासत में उबाल, विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद पर FIR दर्ज करने की मांग की

Leave a Comment