Search

असम बाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं

Guwahati : असम में बाढ़ (Flood in Assam) असम में बाढ़ (Flood in Assam) और भूस्खलन(Landslide) की खबरों के बीच कछार जिले की उपायुक्त IAS कीर्ति जल्ली सुर्खियों में हैं. बता दें कि असम में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. खबरों के अनुसार राज्य के 27 जिलों में भयंकर तबाही मची हुई है. चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सात लाख से अधिक लोगों की जिंदगी नर्क बन गयी है.  कई लोग बाढ़ में बह गये. फसलें बर्बाद हो गयी हैं.. बता दें कि 14 जिलों में 359 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं. यहां पर 12 हजार से ज्यादा बच्चे और 80 हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ले रखी है. इसे भी पढ़ें  : मंदिर-मस्जिद">https://lagatar.in/entry-of-radical-organization-pfi-in-temple-mosque-dispute-appeal-to-muslims-across-the-country-to-unite/">मंदिर-मस्जिद

विवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील

 IAS Keerthi Jalli की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो  रही हैं 

ऐसे समय में एक महिला आईएएस अधिकारी की चर्चा में है. जो अपने कार्यालय में बैठकर मीटिंग करने के बजाय लोगों की मदद करने के लिए ग्राउंड पर उतर गयी है. कछार जिले की उपायुक्त IAS कीर्ति जल्ली(Keerthi Jalli) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में नजर आ रहा कि उन्होंने साड़ी पहन रखी है. वो बड़े ही साधारण तरीके से हालातों का जायजा लेती दिख रही है. वह लोगों की मदद करने के लिए, उनकी परेशानी सुनने के लिए सीधे जमीन पर उतर आयी हैं. उनकी एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो नाव में बैठी हैं और बाढ़ प्रभावित हालातों का जायजा लेने जा रही हैं. उपायुक्त के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 50 वर्षों से वे इसी तरह से बाढ़ से परेशान होते चले आ रहे हैं. ऐसे में अधिकारी के रूप में वे अपने काम को और बेहतर ढंग से करने के लिए ग्राउंड पर गयी थीं. इसे भी पढ़ें  : मस्जिदों">https://lagatar.in/telangana-politics-boils-over-excavation-of-mosques-opposition-parties-demand-registration-of-fir-against-bjp-mp/">मस्जिदों

की खुदाई की बात पर तेलंगाना की सियासत में उबाल, विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद पर FIR दर्ज करने की मांग की

कीर्ति जल्ली को असम में काफी लोग पसंद करते हैं

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने उनकी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो एक स्थानीय महिला के साथ खड़ी हैं. लोगों ने जब यह तस्वीरें देखी तो उन्हें यह बहुत पसंद आया. यूजर्स ने उनकी सराहना की. बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई आईएएस अधिकारी उनके पास बाढ़ के दिनों में आकर उनकी परेशानी सुनी हों. कीर्ति जल्ली को असम में काफी लोग पसंद करते हैं. वो कोरोना काल में भी चर्चा में रही थी. वे 2013 बैच की IAS हैं कोरोना काल में वो शादी के अगले ही दिन ड्यूटी ज्वाईन कर ली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp