Search

असम : 50 से अधिक बुलडोजरों ने सोनितपुर में 330 एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया

Guwahati : असम में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त कुछ मस्जिदों और मदरसों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद आज शनिवार को हिमंता सरकार ने सोनितपुर में 330 एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा हटा दिया. यह असम में एक बहुत बड़ी कार्रवाई करार दी जा रही है. कहा जा रहा है कि यूपी और मध्य प्रदेश में इस तरह से बुलडोजर एक्शन नहीं हुआ होगा. जितना असम में हुआ. रह है. असम में बुलडोजर एक्शन से अतिक्रमणकारियों; खासकर अवैध धंधों और आतंकवादी गतिविधियों में संदिग्ध लोग हलकान हैं. जान लें कि इस पूर्वोत्तर राज्य असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली सरकार पिछले कई दिनों से अवैध कब्जों के खिलाफ जबर्दस्त एक्शन कर रही है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-is-the-worlds-5th-largest-economy-overtakes-britain-america-china-japan-and-germany-ahead-of-us/">भारत

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, हमसे आगे बस अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी

बुलडोजर एक्शन से ज्यादातर लोग पहले ही जमीन खाली कर भागे

असम सरकार इस्लामिक आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले मदरसों को बंद करने के अलावा सरकारी संपत्ति से अवैध अतिक्रमण को खत्म करने की दिशा में कड़ा एक्शन ले रही है. इसी के तहत सरकार ने आज शनिवार को सोनितपुर जिले में एक बड़ा अतिक्रमण हयाओ अभियान चलाया और यहां की 330 एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण साफ कर दिया. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/shabana-javed-akhtar-and-naseeruddin-shah-are-agents-of-sleeper-cell-of-tukde-tukde-gang/">

 मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, शबाना, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट

50 से अधिक बुलडोजर पहुंचे थे अतिक्रमण हटाने

खबरों के अनुसार यह अभियान बरचल्ला विधानसभा क्षेत्र के नंबर 3 चीतलमारी क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे चलाया गया. अभियान की अगुवाई खुद भाजपा विधायक गणेश कुमार लिम्बु कर रहे थे यहां अवैध मकान को गिराने के लिए करीब 50 बुलडोजर(JCB) और अन्य भारी मशीनरी के साथ बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचे. जानकारी के अनुसार सरकार ने 8 महीने पहले यहां के लोगों को नोटिस जारी किया था. इसलिए ज्यादातर लोग पहले ही यहां से जा चुके थे. ऐसे में कार्रवाई के दौरान कोई विरोध देखने को नहीं मिला

300 परिवारों ने कर लिया था अतिक्रमण

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, इस सरकारी जमीन पर 299 परिवारों ने कब्जा कर रखा था इनमें से 90 प्रतिशत नोटिस मिलने के बाद पहले ही जा चुके हैं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान शनिवार सुबह करीब 5 बजे शुरू हुआ चूंकि अधिकांश लोग पहले ही जा चुके थे, इसलिए अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ इस बेदखली अभियान के दौरान दंगा रोधी गियर से लैस असम पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स सहित लगभग 1,200 सुरक्षा कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp