Guwahati : खबर है कि असम पुलिस ने दो लड़कियों से रेप करने के दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. दावा है कि दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही थी, लेकिन उन्होंने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद दोनों को अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उन्हें जांच के लिए गुवाहाटी और उदलगुरी में एक चाय बागान में ले गयी थी. जहां उन पर रेप का आरोप लगा था. कहा कि दोनों ने आधी रात के बाद हिरासत से भागने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : हिजाब">https://lagatar.in/angered-by-the-karnatak-high-courts-decision-in-the-hijab-case-the-karnataka-bandh-of-muslim-organizations-today/">हिजाब
मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले से नाराज मुस्लिम संगठनों का आज कर्नाटक बंद आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुवाहाटी में पहली घटना में आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया. हमले से बचने के लिए पुलिस ने फायरिंग की और आरोपी घायल हो गया. आरोपी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जीएमसीएच के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने कहा कि आरोपी को तड़के लगभग एक बजे अस्पताल लाया गया था, उसे चार गोलियां लगी थीं. शर्मा ने कहा, जब उसे यहां लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को शव सौंप दिये जायेंगे
इसे भी पढ़ें : हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-students-approach-supreme-court-bjp-leader-says-anti-national/">हिजाब
विवाद : छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बीजेपी नेता ने बताया देशद्रोही दो महिला पुलिसकर्मियों को लगी गोलियां
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी के हमले में दो महिला पुलिसकर्मी घायल हुई हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि लड़की की मां ने 8 मार्च को रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस तलाश रही थी. मंगलवार को कामरूप जिले के दामपुर इलाके से वे गिरफ्तार किये गये थे.
15 साल व आठ साल की बच्ची से लोगों ने किया था दुष्कर्म
बता दें है कि गुवाहाटी के एक होटल में 16 फरवरी को 15 साल की एक किशोरी के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था और उसे लीक करने की धमकी दे रहे थे. विशेष पुलिस महानिदेशक सिंह ने कहा कि एक अन्य घटना में आरोपी ने 10 मार्च को उदलगुरी जिले के एक चाय बागान में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. अगले दिन बच्ची का शव बरामद किया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment