: सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने संतान की रक्षा और उनकी लंबी उम्र की कामना की
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को किया गया जाम
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ पर बैठाखाल के नजदीक हुआ है. जहां पार यह हादसा हुआ है वह असम-त्रिपुरा की सीमा पर स्थित है. घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया है. फिलहात मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें -टी-20">https://lagatar.in/second-semi-final-of-t20-world-cup-today-shoaib-malik-and-rizwan-of-pakistan-ill/">टी-20वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज : पाक के शोएब मलिक और रिजवान बीमार
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जताया शोक
हादसे के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शोक प्रकट किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि `आज सुबह बैठाखाल पाथरखंडी में एक हादसे में 9 लोगों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. एक घायल हॉस्पिटल में एडमिट है. असम पुलिस ट्रक के ड्राइवर की खोजबीन में जुटी है, जो ऑटो को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. संवेदनाएं’ गौरतलब है कि गुरूवार को छठ पूजा के दौरान बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सूर्य को अर्घ्य दिया गया. उदित सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारन के साथ ही इस पवित्र पर्व का समापन किया गया. पूरे देश में लाखों लोगों ने इस व्रत को करते है. इसे भी पढ़ें -बिरसा">https://lagatar.in/birsa-munda-jayanti-to-be-observed-as-tribal-pride-day/">बिरसामुंडा जयंती को ”जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment