और इरफान आमने-सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने CAG रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद, कहा- मामला रघुवर दास के समय का
सीखने की कोई उम्र नहीं होती
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जो भी इस सदन में आते हैं, वे सीखते भी हैं और जन आकांक्षाओं को पटल पर रखते भी हैं. आज हमारी सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. सदन की कार्यवाही में सभी माननीय सदस्यों को साथ लेकर हम इस राज्य को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. मुझे विश्वास है कि सभी माननीय सदस्य राज्य के विकास के लिए अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे.कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में उपसभापति, राज्यसभा हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित मंत्रीगण, विधायकगण, झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिक लाल हेंब्रम, पी. आर. एस श्री चक्षु राय समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -ALERT">https://lagatar.in/alert-there-will-be-power-cut-for-5-hours-in-kokar-and-surrounding-areas-on-march-2-know-the-time/">ALERT: 2 मार्च को कोकर व आसपास 5 घंटे रहेगा पावरकट, जान लें समय
Leave a Comment