Search

विधानसभा भवन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर,यहां किसी धर्म, जाति या व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होताः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को झारखंड विधान सभा सभागार में विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा भवन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. यहां किसी धर्म, जाति या व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होता है. इस सदन में भले ही हम पक्ष या विपक्ष के लोग व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग विचार रखते हों, परंतु इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से एक ऐसी मार्ग प्रशस्त होती है. जहां सभी को सदन में स्वागत के भाव से आमंत्रित किया जाता है. सभी माननीय सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन के समक्ष रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर की गरिमा और भव्यता किसी धर्म से अछूता नहीं है. यहां सभी धर्म समुदाय के हक और अधिकार की आवाज गूंजती है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-and-irfan-face-to-face-health-minister-calls-cag-report-baseless/">बाबूलाल

और इरफान आमने-सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने CAG रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद, कहा- मामला रघुवर दास के समय का

सीखने की कोई उम्र नहीं होती

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जो भी इस सदन में आते हैं, वे सीखते भी हैं और जन आकांक्षाओं को पटल पर रखते भी हैं. आज हमारी सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. सदन की कार्यवाही में सभी माननीय सदस्यों को साथ लेकर हम इस राज्य को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. मुझे विश्वास है कि सभी माननीय सदस्य राज्य के विकास के लिए अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उपसभापति, राज्यसभा हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित मंत्रीगण, विधायकगण, झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिक लाल हेंब्रम, पी. आर. एस श्री चक्षु राय समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -ALERT">https://lagatar.in/alert-there-will-be-power-cut-for-5-hours-in-kokar-and-surrounding-areas-on-march-2-know-the-time/">ALERT

: 2 मार्च को कोकर व आसपास 5 घंटे रहेगा पावरकट, जान लें समय
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp