Ranchi: सोमवार को निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. आदर्श आचार संहिता की छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 31 प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनमें सर्वाधिक 18 मामले गढ़वा जिला में दर्ज हुए हैं. जबकि रांची, सिमडेगा और रामगढ़ जिले में दो-दो मामले दर्ज हुए हैं. वहीं सरायकेला, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग और पलामू जिले में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त हो रही है कि त्योहार और फसल कटाई को लेकर राज्य से बाहर गये श्रमिक अपने घर लौट रहे हैं. चुनाव के समय उनकी घर वापसी से उम्मीद जगी है कि वे इस दौरान मतदान में भी हिस्सा लेंगे. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी संभावित है. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान ऐसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी की जा रही है. दूसरी ओर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का फोकस हर तरह के संस्थानों में कार्यरत लोगों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश सुनिश्चित कराने पर है. उन्होंने कहा कि अगर रांची में किसी संस्थान में कोई कार्यरत है और वह पाकुड़ में मतदान करने जाना चाहता है, तो उसे भी समय से अवकाश देना नियोक्ताओं के लिए अनिवार्य है. वहीं उन्होंने हर छोटे-बड़े संस्थानों को अपने कर्मियों के साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अपने संस्थान में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के जरिये सपरिवार मतदान के लिए विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील की. उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1 अरब, 47 करोड़, 80 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-should-tell-why-sarna-does-not-guarantee-dharmacode-jmm/">पीएम
बताये सरना धर्मकोड की गारंटी क्यों नहीं देते हैं : जेएमएम [wpse_comments_template]

शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचारः के रवि कुमार
