Search

विधानसभा चुनाव 2022 :राजनीतिक दल पानी की तरह बहा रहे पैसे,  राज्यों से 1018 करोड़ रुपए के कैश, ड्रग्स व शराब बरामद

NewDelhi :   चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव में अब तक 1000 करोड़ से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शरब और अन्य सामान जब्त किये गये है. जानकारों का कहना है कि जब नोटबंदी हुई थी उस समय सरकार ने दावा किया था कि देश में नकदी रुपए बहुत कम मिलेंगे. खासकर चुनाव में नकदी का उपयोग बहुत कम हो जायेगा, लेकिन 5 साल बाद स्थिति एकदम अलग नजर आ रही है. यानी नोटबंदी का कोई असर चुनाव पर नहीं दिख रहा है. इसे भी पढ़ें : सावरकर">https://lagatar.in/pm-modi-tweeted-on-savarkars-death-anniversary-tribute-to-the-great-freedom-fighter-veer-savarkar-ji-on-his-death-anniversary/">सावरकर

की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन

2017 के विधानसभा चुनाव में 300 करोड़ बरामद हुए थे 

चुनाव आयोग के अपने बयान के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने 109 करोड़ की ड्रग्स पंजाब से जब्त की है.  उत्तर प्रदेश से  8 लाख लीटर शराब जब्त की गयी है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 299 करोड़ 84 लाख रुपए के अवैध सामान जब्त किये थे. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से 4 गुना अधिक रुपए की नकदी, ड्रग्स और अन्य अवैध सामान चुनाव आयोग द्वारा जब्त किये जाने की खबर है. इसे भी पढ़ें :  विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-632-95-billion-fca-and-gold-reserves-also-increased-sdr-decreased/">विदेशी

मुद्रा भंडार बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर पहुंचा, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी बढा, एसडीआर में आयी कमी

पंजाब में  510 करोड़ रुपए की नकदी जब्त

चुनाव आयोग के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पंजाब में सबसे अधिक रुपए के सामान जब्त किये गये हैं.  पंजाब में चुनाव आयोग द्वारा 510 करोड़ रुपए की नकदी, ड्रग्स, शराब और अन्य अवैध सामान जब्त किये गये है.  उत्तर प्रदेश में 307 करोड़ 92 लाख, मणिपुर में 167 करोड़ 83 लाख, गोवा में 18 करोड़ 73 लाख और उत्तराखंड में 12 करोड़ 73 लाख की नकदी और अन्य अवैध सामान जब्त किये जाने की सूचना है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp