Search

कांग्रेस की बैठक में विधानसभा चुनाव, जातिगत जनगणना, एससी-एसटी आरक्षण पर SC के फैसले पर चर्चा

NewDelhi : कांग्रेस पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों की बैठक आज मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24, अकबर रोड पर हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव

बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों तथा संगठन को लेकर चर्चा की गयी. सूत्रों का कहना है कि बैठक में संगठन तथा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावना है.

  नेताओं से सुझाव और राज्यों में पार्टी के बारे में फीडबैक लिये गये

सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के अलावा जातिगत जनगणना, सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के फैसले पर चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी नेताओं से सुझाव और राज्यों में पार्टी के बारे में फीडबैक लिये गये. कांग्रेस मुख्यालय में हो रही बैठक में भूपेश बघेल, उदय भान, अजॉय कुमार, सचिन पायलट, अजय माकन, दीपक बैज, अधीरंजन चौधरी, अजय राय, कुमारी शैलजा, दीपा दास मुंशी, गोविंद सिंह डोटासरा, वाईएस शर्मिला मुनियप्पा, डीके शिवकुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह और राजीव शुक्ला भी शामिल हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp