- चुनावी रैली पर 11 फरवरी तक जारी रहेगी रोक
छोटी-छोटी जनसभाएं की जा सकेंगी
सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक के बाद जो फैसला किया गया, उसमें कहा गया है कि अब छोटी-छोटी जनसभाएं की जा सकेंगी. हालांकि, इसमें सिर्फ 1,000 लोग ही शामिल हो पायेंगे. इनडोर मीटिंग में 500 लोगों को शामिल होने की छूट दी गयी है. वहीं, घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. पहले 10 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति थी, इसे बढ़ाकर अब 20 कर दिया गया है.चुनाव पदाधिकारियों के साथ बैठक
इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद नयी गाइडलाइंस जारी किये. इसमें कहा गया है कि इनडोर मीटिंग में पहले अधिकतम 300 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गयी थी, जिसे बढ़ाकर अब 500 कर दिया गया है.इनडोर हॉल में अधिकतम 500 लोग शामिल होंगे
आयोग ने कहा है कि इनडोर मीटिंग में अधिकतम 500 लोग या हॉल की पूरी क्षमता से आधे लोगों के साथ मीटिंग की जा सकेगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी किये गये हैं, उसी के अनुरूप इनडोर सभाएं होंगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली, कार रैली और अन्य बड़ी पदयात्रा पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी.सभा स्थल का चयन कर अधिसूचना जारी करेंगे DEO
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चुनावी जनसभाओं के दौरान कोविड गाइडलाइंस का किसी तरह से उल्लंघन न हो. आयोग ने कहा है कि जनसभा के लिए उचित स्थल का चयन करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की होगी और वे इसकी अधिसूचना भी जारी करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडेय भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें – Economic">https://lagatar.in/economic-survey-indian-economy-is-in-better-condition-inflation-rate-has-decreased/">EconomicSurvey : बेहतर स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था, घट गयी महंगाई दर [wpse_comments_template]

Leave a Comment