Search

चाईबासा में विधानसभा स्तरीय झामुमो का सम्मेलन, मंत्री जोबा मांझी ने संगठन को और मजबूत बनाने का किया आह्वान

Chaibasa : झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाईबासा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कोरोना काल में भी सक्रिय रहने वाले सभी प्रखंड कमेटियों को यथावत रखने पर निर्णय लिया गया. यह सम्मेलन टोन्टो प्रखंड के लोकेसाई गांव में झामुमो केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि संगठन मजबूत है, इसे और मजबूत करना है. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही यहां चार झामुमो विधायक हैं. मंत्री ने राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. झामुमो केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आम जनता की पार्टी है. सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है ये पार्टी. श्री बिरुवा ने कार्यकर्ताओं से आम जनता की समस्यायों को दूर करने के लिए तैयार रहने को कहा. झामुमो हर पंचायत में जनता की समस्या दूर करने के लिए जनता दरबार लगाएगी. विधायक सुखराम उरांव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला समय पंचायत चुनाव, नगर पर्षद, लोकसभा और विधानसभा चुनाव का है, इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहें. विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. कार्यकर्ताओ की बदौलत ही विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि बनते हैं. सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी, संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति, सोनाराम देवगम, मोनिका बोयपाई, इकबाल अहमद, इजहार राही, दीपक प्रधान, डोमा मिंज आदि ने झारखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, रोबिन हांसदा शामिल रहे.

अब तक चयनित प्रखंड अध्यक्ष की सूची

झामुमो ने अब तक टोन्टो प्रखंड अध्यक्ष रोबिन हांसदा, सचिव नारायण तुबिद को बनाया है. वहीं झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, सचिव सुशील बुड़ीउली, हाटगम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, सचिव गोपाल हेंब्रम, सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, सचिव मन्नाराम कुदादा, चाईबासा नगर कमेटी अध्यक्ष राहुल तिवारी, सचिव एनामुल हक का चयन किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp