अध्यक्ष ने सदर अस्पताल में लिया कोरोना वैक्सीन, कहा-कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन
रिम्स में डॉक्टर की बेहतर व्यवस्था, हालत में हो रहा सुधार
विष्णु भैया से मिलकर निकले विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि जिस परिस्थिति में उन्हें इलाज के लिए रिम्स के ट्रामा सेंटर में लाया गया था. वैसी स्थिति अब नहीं है. विष्णु भैया की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि विष्णु भैया से आग्रह किया है कि वो डॉक्टर के सलाह का पालन करें. रिम्स में डॉक्टर की बेहतर व्यवस्था है. यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो सरकार उनके इलाज के लिए निश्चित रूप से विचार करेगी. इसे भी पढ़ें -खड़गपुर">https://lagatar.in/in-kharagpur-pm-modi-said-give-opportunity-for-five-years-will-remove-70-years-of-waste/39917/">खड़गपुरमें पीएम मोदी ने कहा, पांच साल का मौका दें, 70 साल की बर्बादी दूर कर देंगे
Leave a Comment