में मिली पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण की मांग को लेकर सीएम से मिले मनीष जायसवाल [caption id="attachment_39920" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> वैक्सीनेशन के बाद विक्ट्री का साइन दिखाते विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो[/caption]
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से की अपील, बरते सावधानी
वैक्सीनेशन के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने झारखंड की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 का पहला फेज खत्म हुआ है. दूसरा फेज आया है. इससे कई राज्य प्रभावित भी हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन ही एकमात्र हथियार है. वैक्सीन रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है.कोरोना से बचाव के लिए जो गाइडलाइन है इसका पालन करें. इसे भी पढ़ें -प्यू">https://lagatar.in/pew-research-report-the-number-of-poor-in-india-doubled-due-to-coronas-havoc/39906/">प्यूरिसर्च रिपोर्ट : कोरोना के कहर से भारत में दोगुनी हो गयी गरीबों की संख्या
सदर अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे विधानसभा अध्यक्ष
वही रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था को देखकर विधानसभा अध्यक्ष संतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि हर रोज वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/plight-of-armed-forces-in-jharkhand-3-departmental-action-against-170-policemen-final-orders-are-not-being-passed-by-not-being-commandant/39896/">झारखंडमें आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-3: 170 पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई, कमांडेंट नहीं रहने से नहीं हो रहा अंतिम आदेश पारित
Leave a Comment