Search

ओलावृष्टि से हुई क्षति के आकलन के लिए सभी जिले के डीसी से तीन दिन के अंदर मांगा गया है रिर्पोटः शिल्पी

Ranchi: शनिवार को सदन में प्रदीप यादव ने कहा कि कई जिलों में ओला वृष्टि से काफी क्षति हुई है. गुमला में 400 ग्रांम तक का ओला गिरा. कई मकान टूट गए. फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तत्काल सविधाएं उपलब्ध कराई जाए. अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर और गढ़वा के कई प्रखंडों में ओला वृष्टि से काफी क्षति हुई है. तत्काल व्यवस्था की जाए. इस पर कॉषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सभी जिलों के डीसी से तीन दिन के अंदर रिर्पोट मांगा गया है. इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/hafizul-spoke-on-phone-in-the-house-pradeep-yadav-protested-speaker-snatched-the-mobile/">सदन

में हफीजुल ने फोन से की बात, प्रदीप यादव ने किया विरोध, स्पीकर ने छीना मोबाइल

बाबूलाल ने पलामू के एक परिवार पर जुल्म जिक्र किया

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू के एक परिवार पर जुल्म जिक्र किया. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य महफूज को 1 मार्च को पुलिस उठा कर ले गई थी. 5 दिन तक उसकी पिटाई की और 6 मार्च को जेल भेज दिया. वहां जब हालात बिगड़ी तो उन्हें रिम्स में भर्ती कराया. उनका इलाज बेहतर हो और टॉर्चर करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो. इस पर प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मामले को उठाया था. आसन के आदेश के आलोक का अनुपालन करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा जा चुका है. 48 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट डीजीपी को मिल जाएगी, इस आधार पर कार्रवाई जरूर होगी. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-rules-for-scheduled-caste-commission-will-be-made-within-a-month-chamra-linda/">बजट

सत्र : एक माह के अंदर बनेगी अनुसूचित जाति आयोग की नियमावली : चमरा लिंडा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp