में हफीजुल ने फोन से की बात, प्रदीप यादव ने किया विरोध, स्पीकर ने छीना मोबाइल
बाबूलाल ने पलामू के एक परिवार पर जुल्म जिक्र किया
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू के एक परिवार पर जुल्म जिक्र किया. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य महफूज को 1 मार्च को पुलिस उठा कर ले गई थी. 5 दिन तक उसकी पिटाई की और 6 मार्च को जेल भेज दिया. वहां जब हालात बिगड़ी तो उन्हें रिम्स में भर्ती कराया. उनका इलाज बेहतर हो और टॉर्चर करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो. इस पर प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मामले को उठाया था. आसन के आदेश के आलोक का अनुपालन करते हुए डीजीपी को पत्र लिखा जा चुका है. 48 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट डीजीपी को मिल जाएगी, इस आधार पर कार्रवाई जरूर होगी. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-rules-for-scheduled-caste-commission-will-be-made-within-a-month-chamra-linda/">बजटसत्र : एक माह के अंदर बनेगी अनुसूचित जाति आयोग की नियमावली : चमरा लिंडा
Leave a Comment