Search

पलामू : दिल्ली जा रही 4 नाबालिगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, सीडब्लूसी को सौंपा

Palamu :  मेदिनीनगर से दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों का पलामू पुलिस ने रेस्क्यू किया है.चारों नाबालिग लातेहार के बरवाडीह की रहने वाली हैं. सभी को रेस्क्यू करने के बाद सीडब्लूसी को सौंप दिया गया हैं.

सभी लड़कियां पैदल दिल्ली जा रही थी

सभी नाबालिगों को बालिका गृह कंटेनमेंट जोन बनने के कारण फिलहाल सभी को उज्जवला गृह में रखा गया है.सभी नाबालिग लड़कियां पैदल दिल्ली की तरफ जा रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी नाबालिगों को सुरक्षित बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी लड़कियां सोमवार की शाम पुलिस लाइन से पैदल जा रहीं है. लड़कियों के पास समान है. इसी सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने कार्रवाई करते हुए चारों का रेस्क्यू किया

पुलिस लड़कियों के माता-पिता का पता कर रही हैं

सभी लड़कियों ने पुलिस को बताया है कि वे अपने माता-पिता से नाराज होकर नौकरी करने के लिए दिल्ली जा रही थी. लड़कियों ने बताया कि उनके पास 1 हजार रुपये थे. जिसमें से 500 रुपये खर्च हो गया था. जिसकी वजह से वो सभी  मेदिनीनगर से पैदल ही दिल्ली जा रही थी. सभी लड़कियों की उम्र 12 से 14 वर्ष के लगभग बतायी जा रही है. थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने बताया कि पुलिस सभी मामले की छानबीन कर रही है. सभी लड़कियां सुरक्षित है. पुलिस उनके माता-पिता की खोज में लगी हुई है. माता-पिता की खोज हो जाने के बाद ही पूरा मामला का खुलासा हो पायेगा.  

Follow us on WhatsApp