इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-fight-of-the-house-reached-the-court-the-husband-said-i-will-keep-it-in-a-rented-house-i-will-take-it-to-my-maternal-house-from-time-to-time-then-the-wife-agreed/">रांची
: घर की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची, पति ने कहा- भाड़े के घर में रखूंगा, समय -समय पर मायके ले जाऊंगा, तब मानी पत्नी

रांची शहर की साफ सफाई को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

Ranchi : रांची नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. इसमें शहर की विशेष साफ सफाई हेतु किए जा रहे कार्यों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. इस बैठक में निगम के कर्मियों को दिशा- निर्देश दिया गया. कहा गया कि सीडीसी के टर्मिनेशन के पश्चात गाड़ियों के रखरखाव एवं उसके सफल परिचालन हेतु जोनल सुपरवाइजर ध्यान रखें. ताकि शहर की साफ सफाई की व्यवस्था का नियमित एवं सुचारु रूप से संचालन किया जा सके.