आजादी के दशकों बाद भी सोनपुरा गांव में नहीं पहुंची बिजली
विश्रामपुर में छठ पूजा समितियों को किया गया सम्मानित
विश्रामपुर पूजा महासमिति ने छठ पूजा के सफल आयोजन पर प्रशन्नता व्यक्त की है. महासमिति ने इसके लिये छठ पूजा समितियों को आज अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. ऐतिहासिक पंचमूखी मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में पूजा महासमिति ने शिव घाट,राज घाट सहित सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को पूजा महासमिति के अधयक्ष राजन पांडेय ने अपने हाथों से पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. श्री पांडेय ने कहा कि सम्मान और बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा. मौके पर शिव छठ घाट के अध्यक्ष कौशल किशोर, राज घाट के अध्यक्ष संजय ठाकुर, विजय कुमार रवि, सुनील कुमार चौधरी, विजय पेंटर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढें - गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-electricity-did-not-reach-sonpura-village-even-after-decades-of-independence/">गढ़वा:आजादी के दशकों बाद भी सोनपुरा गांव में नहीं पहुंची बिजली wpse_comments_template]
Leave a Comment