Search

विश्रामपुर नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम को किया सम्मानित

Vishrampur (Palamu) :  विश्रामपुर सामाजिक सेवा छठ पूजा समिति ने नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मो परवेज व नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम सहित कई नप कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. नप अधिकारियों व कर्मियों को यह सम्मान छठ घाटों की बेहतर साफ-सफाई तथा रोशनी का प्रबंध करने पर किया गया. पदाधिकारियों व कर्मियों को छठ पूजा समिति के संरक्षक राजन पांडेय, सचिव विजय कुमार रवि, उप सचिव विजय पेंटर, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी व उप कोषाध्यक्ष विनोद कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मो परवेज ने कहा कि सम्मान और बेहतर करने की प्रेरणा देगा. हमारा प्रयास है कि नप क्षेत्र के सभी छठ घाट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश रहे.घाटों पर हमेशा सफाई अभियान चलता रहेगा. मौके पर रामचंद्र साव, सोनू दुबे, बिट्टू खान, रमेश कुमार, जितेंद्र बहेलिया, दीपक चंद्रवंशी, छोटू कुमार सहित कई नप कर्मी व छठ पूजा समिति के लोग मौजूद थे. इसे भी पढें - गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-electricity-did-not-reach-sonpura-village-even-after-decades-of-independence/">गढ़वा:

आजादी के दशकों बाद भी सोनपुरा गांव में नहीं पहुंची बिजली

विश्रामपुर में छठ पूजा समितियों को किया गया सम्मानित

विश्रामपुर पूजा महासमिति ने छठ पूजा के सफल आयोजन पर प्रशन्नता व्यक्त की है. महासमिति ने इसके लिये छठ पूजा समितियों को आज अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. ऐतिहासिक पंचमूखी मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में पूजा महासमिति ने शिव घाट,राज घाट सहित सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया.  छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को पूजा महासमिति के अधयक्ष राजन पांडेय ने अपने हाथों से पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. श्री पांडेय ने कहा कि सम्मान और बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा. मौके पर शिव छठ घाट के अध्यक्ष कौशल किशोर, राज घाट के अध्यक्ष संजय ठाकुर, विजय कुमार रवि, सुनील कुमार चौधरी, विजय पेंटर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढें - गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-electricity-did-not-reach-sonpura-village-even-after-decades-of-independence/">गढ़वा:

आजादी के दशकों बाद भी सोनपुरा गांव में नहीं पहुंची बिजली
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp