Search

जगरनाथ महतो के निधन पर सहायक प्राध्यापक संघ ने की शोकसभा

Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर डॉ. रामदयाल मुंडा पार्क में सहायक प्राध्यापक संघ ने शोक सभा का आजोजन किया. इसकी अध्यक्षता डॉ त्रिभुवन कुमार साही ने की. सहायक प्राध्यापक संघ (अनुबंध) रांची विश्वविद्यालय और सभी प्राध्यापकों ने दिवंगत जगरनाथ महतो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा. शोक संवेदना हेतु बैठक में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और अंगीभूत महाविद्यालय से डॉ त्रिभुवन कुमार साही ,डॉ. रामकुमार तिर्की,डॉ शशि बिनय भगत,डॉ.प्रो आश्रिता महतो,डॉ, संध्या कुमारी,डॉ. अस्मिता महतो,डॉ. तुलसी महतो,प्रो.नीलिमा होरो,डॉ. अंजुलता कुमारी,प्रो.सुषमा कुजूर,प्रो.कल्याण रॉय,प्रो.सुनीता टोप्पो,चांदनी कुमारी,सिज्रेन सुरीन, डॉ. बासुदेव महतो,प्रो.नीलिमा खलखो,प्रो.वरुण उरांव, डॉ. लक्ष्मण उरांव, डॉ.रिंकू साही, डॉ. रवि कुमार,प्रो.हेमंत समीर होरो,प्रो.तुलसी उरांव सहित सभी अंगीभूत और विश्वविद्यालय इकाई के सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-manjar-khan-accused-of-triple-murder-arrested-was-absconding-for-20-years/">हजारीबाग

: तिहरे हत्याकांड का आरोपी मंजर खान गिरफ्तार, 20 साल से चल रहा था फरार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp