Hazaribagh: कोचिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने हजारीबाग नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ दिवाली मनाकर एक अनुठी पहल की. इस अवसर पर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों ने नगर निगम के सौ से भी ज्यादा पुरुष और महिला सफाईकर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस घोषणा से नगर निगम के सफाईकर्मी काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर दिवाली का तोहफा उन्हें कुछ और नहीं मिल सकता. अध्यक्ष जेपी जैन ने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मी साल के 365 दिन हमारे घर में स्वच्छता का प्रकाश लाते हैं. हमें स्वस्थ रखते हैं. इसलिए हमलोगों का कर्तव्य है कि हम भी इनके जीवन में प्रकाश और प्रसन्नता लाने का प्रयास करें.
हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर प्रकाश कुमार ने विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, रीत लाल मंडल, मदव्येनदु सिंह, एस लाल, सुभाष, वासुदेव पंडित, प्रवक्ता रीतेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी रविकांत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार, संरक्षक कमलेश भारती, समाजसेवी विशाल कुमार वाल्मीकि उपस्थित थे. सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रविकांत कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी विशाल कुमार वाल्मीकि ने किया.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply