LagatarDesk : ‘मिसेज इंडिया 2023’ का खिताब ज्योति अरोड़ा ने अपने नाम कर लिया. दिल्ली के एरोस होटल में 18 मार्च को ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ आयोजित हुआ. इस पेजेंट में ‘मिसेज इंडिया 2023’ का ताज ज्योति अरोड़ा के सिर सजा. एस्ट्रोलॉजर और फेंग शुई मास्टर ज्योति अरोड़ा ने क्लासिक कैटेगरी में ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया. ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ में मिसेज इंडिया की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वींस और रनिंग क्वींस के साथ स्पॉन्सर भी शामिल हुए. डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने इवेंट में खास अनाउंसमेंट की. डायरेक्टर दीपाली ने बताया कि ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. विनर ज्योति अरोड़ा ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. (पढ़ें, रांची: मुक्ति संस्था ने 42 लावारिस शवों किया अंतिम संस्कार)
View this post on Instagram
कॉर्पोरेट के बाद टेरोकार्ड रीडर और ज्योतिषी में बनाया अपना करियर
ज्योति मीडिया इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. ज्योति भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी हैं. उनके ज्योतिष, टेरोकार्ड रीडर और फेंग शुई के प्रोग्राम सभी नेशनल टेलीविजन चैनेल्स पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी भविष्यवाणी राजनीति, खेल जगत या सिने कलाकारों पर एक दम सटीक बैठती है. ज्योति लड़कियों के लिए शिक्षा में लड़कों के बराबर अधिकार दिलाने में यकीन करती हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और 13 सालों तक कॉर्पोरेट ऑफिस में काम किया है. बाद में ज्योति ने टेरोकार्ड रीडर और बतौर ज्योतिषी अपना करियर बनाया.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश : 43 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 17 की मौत, 30 घायल
[wpse_comments_template]