Lagatar desk : एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.उदयपुर में हो रही इन रस्मों में हल्दी से लेकर संगीत तक का जश्न देखने लायक रहा, जहां कृति सेनन ने डांस फ्लोर पर जमकर रंग जमाया.
बहन की हल्दी में कृति सेनन का धमाकेदार डांस
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में उदयपुर में आयोजित की गई हैं, जहां परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पूरा माहौल जश्न में डूबा नजर आया. हल्दी समारोह से सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन की खुशियों में पूरे जोश के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.
संगीत में वरुण शर्मा के साथ किया धमाल
हल्दी के बाद संगीत समारोह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गए. कृति सेनन के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी डांस फ्लोर पर नजर आए. एक वायरल वीडियो में कृति और वरुण शर्मा भोजपुरी के लोकप्रिय गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर देसी अंदाज में थिरकते दिखाई दिए, जिससे दूल्हा-दुल्हन नूपुर और स्टेबिन बेहद खुश नजर आए.
संगीत में नूपुर–कृति की बॉन्डिंग
टेलीवुड एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ‘गल्लां गुड़ियां’ गाने पर साथ नाचते दिखे. वहीं एक अन्य वीडियो में कृति और नूपुर अपनी सहेलियों के साथ ‘सजनजी वारी वारी’ गाने पर मस्ती करती नजर आईं. हल्दी के दौरान भी दोनों बहनें साथ डांस करती दिखाई दीं.
दूल्हा-दुल्हन और परिवार ने जमकर किया एंजॉय
हल्दी रस्म के दौरान कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ढोल की थाप पर पूरे जोश के साथ नाचते नजर आए. जल्द ही परिवार और दोस्त भी डांस में शामिल हो गए, जिससे माहौल और ज्यादा खुशनुमा हो गया हल्दी और संगीत के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment