Khunti: छात्र संघ की राजनीति से शुरुआत करते हुए आजसू के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष ललित महतो ने कहा कि वर्तमान में छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी है. इसकी गंभीरता को समझना चाहिए. यह छात्रों की पढ़ाई और अन्य कार्यों से जुड़ा है. जितना जनता के लिये विधान सभा चुनाव और पंचायत चुनाव जरूरी है उतना ही छात्र संघ चुनाव भी.
ललित महतो ने कहा कि चुनाव नहीं होने से विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज की समस्या का समाधान के लिये छात्र आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. न बैठक ही हो रही है. 2017-18 के बाद से चुनाव रूका हुआ है. इसका सीधा असर कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है. ललित ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव होने से छात्रों की कई तरह की समस्याओं का हल हो जाता. चुनाव जीत कर आए अध्यक्ष छात्र हित की बातों को पटल पर रख पाते. लेकिन अभी तो कोई है ही नहीं. ऐसे में विद्यार्थोयों की समस्या का समाधान नहीं हो परा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार गुमराह कर रही है, कांग्रेस के सांसद महंगाई को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे