Search

झारखंड हाईकोर्ट में अभी सीटिंग जजों की संख्या 16, रिक्त पदों की संख्या 9

Vinit Abha Upadhyay Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में अभी सीटिंग जजों की संख्या स्वीकृत पदों से कम है. हाईकोर्ट के जजों के 25 पद स्वीकृत हैं और फिलहाल सिर्फ 16 सीटिंग जज हैं. इस वर्ष के जनवरी महीने में जस्टिस डॉ एस एन पाठक रिटायर हुए थे, इसी महीने जस्टिस नवनीत कुमार भी रिटायर हो गए. इससे पहले जनवरी में जस्टिस सुभाष चांद पिछले वर्ष दिसंबर महीने में और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा अक्टूबर महीने में रिटायर हुए थे. जिसके बाद हाईकोर्ट में जजों के 9 पद रिक्त हो गए हैं. जिसका असर लंबित मामलों की सुनवाई और निष्पादन पर पड़ रहा है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार बताते हैं कि सिर्फ 16 सीटिंग जजों की कोर्ट में सुनवाई होने के कारण कई मुकदमों की सुनवाई जल्द नहीं हो पा रही है. जजों की कमी की वजह से लंबित मामलों की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हो पा रहे और जिन न्यायालयों में केस लिस्ट हो रहे हैं, वहां केस की संख्या ज्यादा हो गई है. हालांकि हाईकोर्ट के द्वारा जजों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से सिफारिश की गई है. लेकिन बाहरी नाम को लेकर  एडवोकेट एसोसिएशन के भारी विरोध के कारण मामला फंसा हुआ है. अगर जजों की नियुक्ति होती है तो लंबित मामलों की सुनवाई और निष्पादन तेजी से होगा और हाईकोर्ट में लंबित मामलों का दबाव भी कम होगा. इसे भी पढ़ें -रांची-">https://lagatar.in/illegal-sand-trading-is-going-on-from-17-ghats-of-silli-and-sonahatu-in-ranchi/">रांची-

सिल्ली व सोनाहातू के 17 घाटों से हो रहा बालू का अवैध कारोबार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp