Search

54 साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में

LagatarDesk : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने 54 साल की उम्र से शादी रचाई है. उन्होंने अपनी लंबे समय से पार्टनर रहीं सफीना हुसैन (Safeena Husain) को अपना जीवनसाथी चपना है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. हसल मेहता और सफीना हुसैन की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. (पढ़े,">https://lagatar.in/latehar-show-cause-notice-to-46-personnel-absent-from-election-duty-reply-in-24-hours/">पढ़े,

लातेहार : चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित 46 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में दें जवाब )

सेलेब्स और फैंस जमकर कर रहे कमेंट

हंसल मेहता की शादी की तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं. राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, विशाल भारद्वाज, अनुभव सिन्हा, शेफ रणवीर बरार सहित कई सेलेब्स दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं. प्रतीक गांधी ने कॉमेंट कर लिखा कि `ये प्यार है..और यह प्रेरणादायक भी है. इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/Cd9lgVLjCRm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cd9lgVLjCRm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा इमोशमल पोस्ट

बता दें कि हंसल मेहता ने एक के बाद एक शादी की 8 तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बेटों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया. जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था. हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं. आखिरकार प्यार बाकी सब पर चीजों पर हावी हो जाता है. और इसमें...` इसे भी पढ़े : कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibal-quits-congress-will-go-to-rajya-sabha-with-the-help-of-sp-files-nomination-in-lucknow/">कपिल

सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, सपा के सहारे राज्यसभा जायेंगे, लखनऊ में नामांकन किया

शादी के डाक्यूमेंट्स पर साइन करते नजर आये कपल

हंसल मेहता ने जो फोटो शेयर की है. उसमें देखा जा सकता है कि हंसल और सफीना दोनों शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. शादी के दिन हंसल ने ब्राउन कलर का ब्लेजर और टी-शर्ट में नजर आये. वहीं, सफीना ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था. शादी में उनके परिवार वाले मौजूद थे.

हंसल मेहता ने पहले सुनीता मेहता से की थी शादी

बता दें कि हंसल मेहता की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने सुनीता मेहता से शादी की थी. जिससे उन्हें दो बेटे हैं. सुनीता से तलाक होने के बाद वह सफीना के करीब आये. सफीना के साथ हंसल की दो बेटियां हैं. दोनों 17 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया. इसे भी पढ़े : Spicejet">https://lagatar.in/cyber-attack-on-spicejets-system-morning-flights-affected-for-hours/">Spicejet

के सिस्टम पर साइबर अटैक, सुबह की फ्लाइट्स घंटों रही प्रभावित

सामाजिक कार्यकर्ता हैं सफीना हुसैन

आपको बता दें कि सफीना एक सामाजिक कार्यकर्ता और एजुकेट गर्ल्स नामक एक गैर-लाभकारी संस्थान की संस्थापक हैं. वह दिवंगत अभिनेता युसूफ हुसैन की बेटी हैं. 54 वर्षीय फिल्म निर्माता हसल मेहता ने “शहिद”, “अलीगढ़”, “ओमेर्टा” (2018) और ‘स्कैम 1992’ जैसी फिल्मों बनायी है. इसे भी पढ़े : Jammu/kashmir">https://lagatar.in/jammu-kashmir-security-forces-killed-three-pakistani-terrorists-one-policeman-martyred-in-the-encounter/">Jammu/kashmir

: सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया, एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp