Search

विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

Ranchi: राजधानी रांची के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सूर्यदेव की अराधना की गई और उनसे सुख- समृद्धि की प्रार्थना की गई. रांची में कांके डैम, हटिया डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, राजभवन तालाब, बटम तालाब, मछली पार्क तालाब समेत 45 से अधिक घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

दोपहर बाद छठ घाटों पर जुटने लगे श्रद्धालु

मंगलवार को खरना व्रत संपन्न होते ही छठ व्रती बुधवार को होने वाले पहले अर्घ्य की तैयारियों में जुट गए. पूरी तरह सुसज्जित डाला, ईख और पूजन सामग्री लेकर श्रद्धालु और व्रती सपरिवार घाटों की ओर प्रस्थान करने लगे. इस दौरान छठ गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. लोग छठ माता और भगवान सूर्य की आराधना में लीन दिखे. शाम का अर्घ्य समाप्त होने के बाद लोग उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियों में जुट गए. इसे भी पढ़ें-सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-among-50-influential-people-on-twitter-american-singer-taylor-swift-first-pm-modi-second/">सचिन

तेंडुलकर ट्विटर पर प्रभावशाली 50 लोगों में शामिल, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट पहले,पीएम मोदी दूसरे नंबर पर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp