alt="" width="1600" height="737" /> सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर साक्षात्कार के लिए बैठे चिकित्सक[/caption] गौरतलब है कि रांची में 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक हैं. इनमें आठ मोहल्ला क्लिनिकों में चिकित्सक हैं. जबकि चार अटल मोहल्ला क्लिनिकों में चिकित्सक के पद खाली हैं. साक्षात्कार में चयनित चिकित्सकों को मुख्यमंत्री के हांथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. प्रति पाली के लिए चिकित्सकों को 700 रुपये दिये जाएंगे. इसे भी पढ़ें-माइनिंग">https://lagatar.in/mining-area-truck-owner-association-gave-ambulance-for-the-people-of-barajamda/">माइनिंग
एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बड़ाजामदा के लोगों के लिए दिया एम्बुलेंस
सफाईकर्मी की नौकरी के लिए स्नातक से लेकर डिप्लोमाधारी भी पहुंचे
वहीं सफाई कर्मी की नौकरी के लिए अहर्ता आठवां पास रखा गया था. सफाईकर्मी के 12 पद के लिए 16 लोगों ने इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में स्नातक से लेकर डिप्लोमा धारी भी शामिल हुए. दो पालियों में सफाई के लिए इन्हें तीन हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.दो पालियों में होगा अटल मोहल्ला क्लिनिक का संचालन
अटल मोहल्ला क्लिनिक का संचालन दो पाली सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 8 बजे तक किया जाएगा. रविवार को भी ओपीडी का संचालन होगा. अटल मोहल्ला क्लिनिक के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा 67 वर्ष रखी गई है. वहीं सिविल सर्जन के द्वारा निर्गत मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष के चिकित्सकों की सेवा भी प्राप्त की जा सकती है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-december-ruckus-on-jpsc-in-house-loadshedding-for-3-9-hours-in-jharkhand-irfan-surrounded-his-own-government/">शामकी न्यूज डायरी।17 दिसंबर।सदन में JPSC पर हुआ बवाल। झारखंड में 3-9 घंटे लोडशेडिंग।अपनी ही सरकार को इरफान ने घेरा।बैंक हड़ताल ने बढ़ायी परेशानी।बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]
Leave a Comment