Search

लातेहार : रघुवीर यादव श्रीरामनवमी पूजा समिति होटवाग के अध्‍यक्ष चुने गये

Latehar: श्रीरामनवमी पूजा समिति, होटवाग की एक बैठक ग्राम प्रधान रामसेवक यादव की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के संरक्षक त्रिभुवन पांडेय मुख्‍य रूप से मौजूद थे. बैठक में श्रीरामनवमी पूजा समिति होटवाग का पुर्नठन किया गया. समिति का अध्‍यक्ष रघुवीर यादव को बनाया गया. जबकि उपाध्‍यक्ष सोनू यादव, ठाकुर दयाल यादव, धनंजय यादव, शिवंशकर यादव, आलोक यादव, विशुनदेव यादव, दीपू यादव,त्रिलोक यादव व मिठू लोहरा को बनाया गया. महासचिव अमीत यादव, रंजीत यादव व संतोष यादव, सचिव चिंटू यादव, बचनदेव यादव, विकेश यादव,, पप्‍पू यादव, ललन यादव, उदय राम व सुरेंद यादव को बनाया गया है. जबकि कोषाध्‍यक्ष चिनगी यादव व प्रद्मून यादव को बनाया गया है. सदस्‍यों में जीतेंद्र चौरसिया, राजीव बग्‍गा (यादव), विक्रम यादव, कुलदीप यादव, बालकेश यादव, सूरज यादव, अंकित यादव, अनूज यादव, शत्रुघ्‍न यादव, रंजीत यादव, बहादुर यादव, भोला यादव, अकलेश यादव, सुरेंद्र राम, मंटू राम, बिक्‍की यादव, विजय राम, सुजीत यादव को शामिल किया गया है. संरक्षक मंडली में लक्ष्मण यादव, राजधनी यादव, हरिशंकर यादव, बंशी यादव, परशुराम लोहरा, अनिता देवी, रामदेव सिंह, सुरेश यादव, विजय यादव, बालदेव यादव, सतेंद्र यादव (वार्ड सदस्‍य), कन्‍हाई यादव, राकेश सिंह, मिथिलेश यादव, प्रमोदयादव, डा विनोद यादव, ध्रुव कुमार पांडेय, नंदकिशोर यादव, अशोक यादव, श्‍याम यादव( वार्ड सदस्‍य) व रामसेवक यादव को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/the-order-of-deputation-of-39-dsps-in-jharkhand-was-postponed/">झारखंड

में 39 DSP के प्रतिनियुक्त के आदेश को किया गया स्थगित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp