LagatarDesk : सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की चर्चा कई दिनों से चल रही है. कपल जनवरी 2023 में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अथिया और केएल राहुल की शादी की तैयारियां शुरू हो गयी है. लव बर्ड ने शादी के लिए डेस्टिनेशन भी चुन ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और राहुल खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले ‘जहान’ में सात फेरे लेंगे. इसको लेकर मशहूर वेडिंग ऑर्गनाइजर अपनी टीम के साथ खंडाला में मौजूद हैं. (पढ़ें, पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बिल्डर की पत्नी ने लगाया आरोप, पति और खुद के जान को बताया खतरा, चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी)
केएल राहुल के वर्क शेड्यूल के हिसाब से डेट होगा तय
बता दें कि खंडाला में सुनील शेट्टी का एक बंगला ‘जहान’ है. एक्टर ने इसे 17 साल पहले बनाया था. यह अलीशान बंगला काफी बड़े एरिया में है. बंगले के चारों तरफ पेड़-पौधे लगे हैं और घर के अंदर भी पौधों लगाये गये हैं. अथिया और केएल राहुल की शादी का डेट की बात करें तो यह क्रिकेटर के वर्क शेड्यूल को ध्यान में रखकर तय किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गजिया बराज में 2023 मार्च से 139 मीटर स्टोरेज किया जाएगा पानी, ट्रायल रहा सफल
शादी में कई बड़े सितारे करेंगे शिरकत
सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करेंगे. बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शादी में शामिल होंगे. जल्द मेहमानों की लिस्ट का भी खुलासा हो जायेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते शादी की सारी तैयारियां पूरी हो जायेंगी. बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बाद आथिया और राहुल की बॉलीवुड-क्रिकेट जगत से दूसरी बड़ी शादी होगी.
इसे भी पढ़ें : बहुमत, नोक-झोंक, बीजेपी का हंगामा, रिटायर्ड टीचर्स को तोहफा…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
पहले दिसंबर में शादी करने वाले थे कपल
अथिया और राहुल ने पिछले साल अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था. तब से फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट है. पहले अथिया और केएल राहुल दिसंबर में शादी करने वाले थे. लेकिन कुछ दिन पहले अथिया ने कंफर्म किया था कि दोनों जनवरी 2023 में शादी करेंगे. शादी के बाद अथिया और केएल राहुल मुंबई में रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शादी के बाद मुंबई के पाली हिल्स स्थित संधू पैलेस में शिफ्ट हो जायेंगे. अगर ऐसा हुआ तो दोनों रणबीर और आलिया के पड़ोसी बन जायेंगे.
अथिया आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में आयी थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आयी थीं. इस फिल्म में आथिया के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मेन रोल प्ले किया था. वहीं केएल राहुल भी अपने फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं. दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कांड्रा में करम महोत्सव में मांदर की थाप पर जमकर थिरके लोग
[wpse_comments_template]