Lagatardesk : केएल राहुल और के घर गूंजी किलकारी. एक्ट्रेस ने 24.3.2025 की रात बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .
View this post on Instagram
“>
कपल ने बीते रात पोस्ट शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- ‘एक बच्ची का आशीर्वाद मिला’. बच्ची का जन्म 24 मार्च को हुआ है. कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.शेयर किए पोस्ट में दो हंसो के जोडे के की तस्वीरें शेयर किया. साथ ही नजर और ब्लैक हार्ट वाले इमोजी में लिखा – ब्लेस्ड विथ बेबी गर्ल 24.3.2025
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाइयां
जैसे ही कपल ने खुशखबरी शेयर किया .वैसे ही बॉलीवुड के सेलेब्स उन्हे बधाइयां देने लगे एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा ‘बधाई हो दोस्तों’. अपनी प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही कियारा आडवाणी और टाइगर श्रॉफ ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कपल पर प्यार बरसाया है. शनाया कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो.’ अर्जुन कपूर ने जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए लिखा स्क्विशी. बधाई हो दोस्तों.
View this post on Instagram
“>
पिछले साल नवंबर में अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. नोट में लिखा था, ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025. 12 मार्च को, एक्ट्रेस ने केएल राहुल के साथ अपने खूबसूरत मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर कीं तस्वीरों के साथ इसके कैप्शने में लिखा ओह, बेबी. वहीं दूसरी तस्वीर में अथिया एक सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं, और केएल राहुल उनकी गोद में अपना सिर टिकाए हुए हैं.