https://www.instagram.com/p/DIlMd2UTkhP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है.शेयर किए तस्वीर में कपल के साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है.उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी बेबी गर्ल, हमारी दुनिया. इवारा गॉड ऑफ गिफ्ट.’ साथ ही कपल ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है. इवारा मतलब भगवान का तोहफा होता है. इन सेलेब्स ने बरसाया प्यार :अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी की पहली झलक पर कई सितारों ने प्यार बरसाया. सामंथा रुथ प्रभु, अनुष्का शर्मा, वाणी कपूर, अर्जुन कपूर, सानिया मिर्जा, ईशा गुप्ता, अक्षर पटेल समेत कई सेलेब्स ने हार्ट इमोजी के साथ बेबी पर प्यार लुटाया. इनके साथ दोनों के फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार और शुभकामनाएं भेजीं. कपल ने मार्च में किया बेटी का स्वागत : बेटी के साथ कपल की खूबसूरत तस्वीर ने फैंस के दिलों को जीत लिया है. कॉमेंट सेक्शन में लोग प्यार और बधाइयों की बौछार कर दी हैं. अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और 24 मार्च 2025 को दोनों बेटी के माता-पिता बने थे
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अथिया ने पति केएल राहुल के बर्थडे पर दिखाई बेटी की पहली झलक, नाम संग बताया मीनिंग

Lagatardesk : एक्ट्रेस अथिया शेट्टी कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने आज पति केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है. साथ ही नाम का भी किया खुलासा किया है.
Leave a Comment