मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की . रेखा गुप्ता ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की NewDelhi : केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बने अभी एक दिन ही हुआ है कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बीच जुबानी जमा खर्च शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिलाई और नयी सरकार से सवाल कर डाला. इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा है सरकार हमारी... एजेंडा हमारा..., काम हमें ही करने दीजिए ना.
हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है
रेखा गुप्ता ने कहा, हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है. जब उनकी सरकार थी, उन्होंने किया. सीएम ने कहा, हमने जनता से जो भी वादे किये थे, सारे वादे पूरे करेंगे. कहा कि हमने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना पर मुहर लगा दी है. इस योजना को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. आतिशी ने पोस्टर जारी करते हुए सीएम रेखा गुप्ता से पूछा था कि महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे.
आतिशी ने रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक का जिक्र किया
आतिशी ने रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कल पहली कैबिनेट मीटिंग हुई लेकिन इसमें महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पर मुहर नहीं लगी. उन्होंने तंज कसा कि रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी की गारंटी को झूठा साबित कर दिया.
आतिशी ने पीएम मोदी का बयान की याद दिलाई
आतिशी ने पीएम मोदी का बयान की याद दिलाई. पीएम मोदी ने कहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पास होगी. हम पूछना चाहते हैं कि दिल्ली की महिलाओं के 2500 रुपये कब आयेंगे?बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. रेखा गुप्ता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जल्द मुलाकात करेंगी.
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से
दिल्ली की नयी विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. यह जानकारी पिछली विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता ने दी है. बताया कि दिल्ली की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र चार दिवसीय होगा. जिसमें तीन दिन 24, 25 और 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी. पहले सत्र में स्पीकर का चुनाव होगा. साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाई जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment