alt="" width="1039" height="1280" />
लंबे समय से श्रीवास्तव गिरोह के लिए कर रहा था काम
गिरफ्तार हुए संदीप कुमार पिछले 12- 13 साल से सुशील श्रीवास्तव और अमन साहू गिरोह के लिए काम कर रहा था. वह गिरोह की रंगदारी वसूली का हिसाब रखने के साथ-साथ विभिन्न हवाला माध्यम और बैंक खातों के द्वारा अमन श्रीवास्तव और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पैसा भिजवाने का कार्य करता था. संदीप कुमार के द्वारा अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के स्रोत और उसका बंटवारा, गिरोह के द्वारा हाल के दिनों में किये गये कांडों और हवाला नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एटीएस को दी गयी है. इसे भी पढ़ें - मेरठ">https://lagatar.in/bjps-star-campaigner-babita-phogats-convoy-attacked-in-meerut-survived-many-injured/">मेरठमें BJP की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, बची, कई घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment