Search

सरायकेला में ATS और UP STF का छापा, एनकाउंटर में मारे गये अनुज कनौजिया की AK-47 की तलाश

Ranchi :  झारखंड एटीएस और यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को सरायकेला में छापेमारी की है. दोनों टीम संयुक्त रूप से एके-47 बरामद करने में जुटी है. टीम ने सरायकेला में सरफुद्दीन के घर पर छापेमारी की. हालांकि वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिला. वहीं सरफुद्दीन भी फरार है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जमशेदपुर में अनुज कनौजिया एनकाउंटर में मारा गया था. इसके बाद से यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस टीम की टीम लगातार उसके एके-47 को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.

चिंटू और राहुल सिंह राजपूत को लेकर कई जगहों पर छापेमारी

यूपी एसटीएफ और एटीएस अनुज को पनाह देने के आरोपी शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत के बयानों के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार राहुल सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि अनुज का एके-47 सरफुद्दीन के पास रखा है. सरफुद्दीन को पकड़ाने के बाद अनुज के कार्बाइन का पता चल पायेगा. अनुज के साथ कई ऑटोमैटिक पिस्टल समेत बड़े हथियारों का जखीरा भी था. सरफुद्दीन ने मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में अपने नाम से एक मकान किराये पर लिया था. उस मकान में काफी दिनों तक अनुज व उसका साथी डोमनी भी रहा. सरफुद्दीन याकूब हत्याकांड समेत अन्य कई संगीनी मामलों में जेल जा चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp