सरायकेला में ATS और UP STF का छापा, एनकाउंटर में मारे गये अनुज कनौजिया की AK-47 की तलाश

Ranchi : झारखंड एटीएस और यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को सरायकेला में छापेमारी की है. दोनों टीम संयुक्त रूप से एके-47 बरामद करने में जुटी है. टीम ने सरायकेला में सरफुद्दीन के घर पर छापेमारी की. हालांकि वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिला. वहीं सरफुद्दीन भी फरार है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जमशेदपुर में अनुज कनौजिया एनकाउंटर में मारा गया था. इसके बाद से यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस टीम की टीम लगातार उसके एके-47 को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
Leave a Comment