Search

धनबाद में कई प्रतिष्ठानों पर फायरिंग करने वाले अपराधी को ATS ने किया अरेस्ट

Ranchi: धनबाद के प्रसिद्ध क्लिनीक लैब, मछली कारोबारी और कपड़ा दुकान पर गोलीबारी करने के आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने धनबाद पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गिरोह के अपराधी लक्की खान को धनबाद से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान गिरोह का सक्रिय सदस्य है, और प्रिंस खान के निर्देश पर रंगदारी नहीं देने वालो कारोबारियों पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है. अबतक की पूछताछ से इसकी संलिप्ता धनबाद के प्रसिद्ध क्लिनीक लैब, मछली कारोबारी रसीद महाजन एवं कपड़ा दुकान (अप्सरा ड्रेसेज) पर फायरिंग की घटना में पायी गई है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-21-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।21 AUG।।कमजोर पुलिसिंग के लिए जिम्मेदार कौन।।गिरिडीहः कस्टडी में मौत पर सवाल।।देवघरः श्रद्धालुओं की 10 किमी लंबी लाइन।।बाबूलाल की नीतीश से गुहार।।चंद्रयान-3 ने भेजी लेटेस्ट तस्वीरें।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp