Ranchi : 50 लाख रुपयों के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कांके से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रंगदारी से वसूले गये 50 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. दोनों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है और यह जानने में जुटी हुई है किन किन लोगों से रंगदारी के रूप में यह रुपये वसूले गये हैं. अमन श्रीवास्तव वर्तमान में रांची जेल में बंद है.
6 जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था अमन श्रीवास्तव
छह जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने बीते 16 मई को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया था. अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा जहां व्यवसायियों से रंगदारी वसूली जा रही है, वहीं रंगदारी नहीं देने पर वाहनों में आगजनी की जाती है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. बता दें कि अमन श्रीवास्तव के खिलाफ रांची, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग और लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. जानें कैसे हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
एटीएस को यह सूचना मिली थी कि जेल में बंद रहने के बावजूद अमन श्रीवास्तव गिरोह करोड़ों रुपए रंगदारी के जरिये वसूल रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एटीएस की टीम ऐसे लोगों पर नजर रखने लगी, जिनसे अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी. इसी बीच एटीएस को यह सूचना मिली कि रांची के एक बड़े कारोबारी से अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े दो अपराधी एजाज और एम सिंह लगातार मिल रहे हैं. रांची का बड़े कारोबारी ने अमन 50 लाख की रंगदारी दी थी
एटीएस की टीम जब जांच में लगी तो उन्हें यह जानकारी मिल गयी कि रांची के बड़े कारोबारी के द्वारा खौफ की वजह से अमन श्रीवास्तव गिरोह को 50 लाख रुपये की रंगदारी दी जानी है. पैसे लेने के लिए गैंग के दो कुख्यात अपराधी एजाज और सिंह रांची आयेंगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद एटीएस की टीम ने दोनों अपराधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. आखिरकार रांची के गुप्त स्थान पर दोनों अपराधी रांची के बड़े कारोबारी से पैसा लेने पहुंचे और उनसे पैसा लेकर वे कार से कांके रोड होते हुए पिठोरिया की तरफ जाने लगे. काके-पिठोरिया सड़क पर एक जगह एटीएस ने एक कत्रिम जाम लगाकर अपराधियों को पकड़ लिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment