Search

पांडेय गिरोह के 21 अपराधी और सहयोगियों का ATS ने तैयार किया लिस्ट

  Ranchi: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) झारखंड के निर्देश पर एटीएस ने पांडेय गिरोह से जुड़े 21 लोगों के लिस्ट तैयार कर लिए हैं. इन 21 लोगों में अपराधी और जमीन कारोबारी शामिल हैं. चिन्हित किए गए इन सभी 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों एटीएस ने पांडेय गिरोह की संचालिका निशी पांडे से एटीएस ऑफिस में पूछताछ की थी.

कोल कंपनी के ऑफिस पर गोलीबारी करने से पहले चार अपराधी हुए थे गिरफ्तार

एटीएस ने रांची पुलिस के सहयोग से बीते 22 जून को कार्रवाई करते हुए पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी सुधीर कुमार समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. ये सभी अपराधी एक खनन कंपनी के संचालक को रांची के मोरहाबादी स्थित कार्यालय बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसे पढ़ें- बोले">https://lagatar.in/governor-arif-mohammad-khan-said-uniform-civil-code-should-be-implemented-in-the-whole-country/">बोले

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू किया जाये

पांडेय गिरोह की संचालिका निशी पांडे से शांति भंग होने का खतरा

पांडेय गिरोह की संचालिका निशी पांडे को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने के लिए एसपी पीयूष पांडेय ने डीसी माधवी मिश्रा से अनुशंसा की थी. एसपी द्वारा डीसी से की गई अनुशंसा में कहा गया है कि निशी पांडे जेल से जमानत पर रिहा हो गयी हैं. इनके आपराधिक गतिविधि के कारण रामगढ़ जिले की लोक शांति व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है. दोबारा आपराधिक घटना को अंजाम देकर विधि-व्यवस्था और लोक शांति व्यवस्था भंग कर सकती हैं. वर्तमान में इनका आपराधिक गतिविधि संदिग्ध है. इसे भी पढ़ें- एससीओ">https://lagatar.in/modi-said-in-the-presence-of-xi-jinping-putin-in-the-sco-meeting-decisive-action-is-necessary-on-terrorism/">एससीओ

बैठक में शी चिनफिंग, पुतिन की मौजूदगी में बोले मोदी, आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई जरूरी,पाकिस्तान को घेरा

एटीएस ने इन बड़े अपराधियों को किया गिरफ्तार

- अमन श्रीवास्तव - शिव शर्मा - लव कुश शर्मा - बाघा - इरफान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp