Ranchi : आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) में राज्य भर के तेज तर्रार हवलदार शामिल होंगे. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. एटीएस में हवलदार को शामिल करने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसएसपी, एसपी, विशेष शाखा, सीआईडी, एसीबी, रेल, जेएपीटीसी पदमा, नेतरहाट, आईआईटीएस, सीसीटीएस मुसाबनी सहित सभी समादेष्टा से तेज तर्रार जवान और इच्छुक हवलदार का चयन कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजने का आदेश जारी किया है.
क्या है आदेश
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, एटीएस रांची में हवलदार कोटि के कर्मियों को पदस्थापित किया जाना है. इसको लेकर जिला, इकाई, वाहिनी में व्यापक रूप से प्रचारित करते हुए इच्छुक युवा, सतर्क और शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त हवलदार कोटि के कर्मियों का मनोनयन प्राप्त कर सेवाभिलेख अपने मंतव्य सहित पुलिस मुख्यालय रांची को उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए. ताकि उनका एटीएस में पदस्थापन/ प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की जा सके.
छह साल पहले झारखंड में हुआ था एटीएस का गठन
झारखंड से आतंकियों के तार लगातार जुड़ते रहने और इस पर नकेल कसने के लिए रघुवर सरकार ने 8 सितंबर 2015 के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के गठन की मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दे दी थी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय और सीआइडी के स्तर से एटीएस के लिए पांच प्रस्ताव भेजे गए थे. दस्ते के लिए कुल 243 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें एक एसपी, छह डीएसपी, 11 पुलिस इंस्पेक्टर, 31 दारोगा, 21 जमादार, 20 हवलदार और 112 पुलिस के पद होंगे.