Hazaribagh : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के ग्राम रतनाग में बुधवार सुबह एक दलित के घर में घुसकर मारपीट की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और डीसी को मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –जानिए सच, दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे महंगी है रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल का ऐसा है हाल
.@JharkhandPolice दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें।
.@DC_Hazaribag मामले का तत्काल संज्ञान लें। https://t.co/wTgl7gMnIu
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 8, 2022
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने दलित के घर में घुसकर मारपीट की है. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि पार्वती देवी पति सुखदेव यादव के आवेदन पर थाना कांड संख्या 96/22 में और पुष्पा देवी पति मुकेश रविदास के आवेदन पर थाना कांड संख्या 97 में मामला दर्ज किया गया है. वहीं सुखदेव यादव पिता हरी यादव और मोहन साव पिता भुनेश्वर साव को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –Dhanbad का लाला खान हत्याकांड : आरोपी अशरफ उर्फ राजू को बेल देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बता दें कि मारपीट और पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मे कुछ लोगों पथराव करते हुए दिख रहे है. इस वीडियो को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. साथ ही उपायुक्त को मामले का तत्काल संज्ञान लेंने और पुलिस को दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –ST के अलावा SC, OBC और अल्पसंख्यक बच्चे भी उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट से ली जाएगी स्वीकृति
[wpse_comments_template]